IIT दिल्ली ने रविवार को कहा कि उसने 1,150 से अधिक छात्रों को विशिष्ट रूप सेचयनित किए जाने और 260 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र सहित 1,300 से अधिक नौकरी केप्रस्ताव दिए जाने के साथ अब तक के सबसे अधिक नौकरी के प्रस्ताव देखे हैं. जबकिडेटा खाते 15 दिसंबर तक पेश किए गए ऑफर्स के लिए प्लेसमेंट सीजन मई तक जारी रहने कीउम्मीद है. देखिए वीडियो.