मशहूर फिल्म पर्सनैलिटी हैं पवन कल्याण. सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं.राजनीति में भी हाथ आज़मा चुके हैं. मगर प्राइमरिली उन्हें तेलुगु फिल्मों मेंएक्टिंग के लिए जाना जाता है. पवन के भांजे साई धरम तेज की नई फिल्म आ रही है-‘रिपब्लिक’. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर बताई जा रही है. ये फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज़हो रही है. मगर फिल्म की रिलीज़ से पहले 25 सितंबर को एक प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ था.इस इवेंट में फिल्म के लीडिंग एक्टर साई धरम तेज नहीं पहुंच पाए क्योंकि वोएक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए प्री-रिलीज़ इवेंट पर उनके मामाऔर फिल्म स्टार पवन कल्याण पहुंचे थे. देखें वीडियो.