विपक्षी पार्टियों के INDIA अलायंस में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके जनअधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने BJP नेता सुशील मोदी पर निशाना साधाहै. पप्पू यादव को RJD अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ सुशील मोदी की बयानबाजी रास नहींआई. दरअसल, सुशील मोदी ने लालू यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मटन बनानेवाले वीडियो पर हमला किया था. कहा था कि लालू ने सावन के महीने में मटन खाया, इसकीउन्हें सजा मिलेगी. इस पर अब पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी से पूछा हैकि सावन में नेता लोग पॉर्न क्यों देखते हैं. ये भी पूछा कि सावन में शराब नहींपीते. देखें वीडियो.