सर्दियों का सीज़न. आलू-मटर-गोभी की तहरी के साथ अचार और पापड़. परम आनंद. किसी दक्षिण भारत के रहने वाले से पूछेंगे तो वो पापड़ (Papad) के साथ परम आनंद का फॉर्मूला सांभर-चावल के साथ बता देगा. क्या कभी पापड़ खाते वक्त आपने सोचा है कि आखिर ये आया कहां से है? ये किसी संयोग का नतीजा है या प्रयोग का? क्या आप जानते हैं कि भारत के घर-घर तक पापड़ पहुंचने में एक बड़े कॉपरेटिव मूवमेंट का हाथ है? इधर सरकार और पापड़ बनाने वालों के बीच जीएसटी को लेकर भी झगड़ा शुरू हो गया है. तो आज आपको बताते हैं पापड़ को लेकर जीएसटी का चक्कर और पापड़ की कहानी. देखें वीडियो.