भारत में इस समय नुसरत मिर्जा नाम का एक पाकिस्तानी पत्रकार सुर्खियों में है. हालमें इस पत्रकार ने दावा किया था कि वो कई बार भारत के दौरे पर आया था और उस दौरानउसको जो भी जानकारी मिली वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से शेयर की गई थी. इसआधार पर दावा किया जा रहा है कि नुसरत मिर्जा ने भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसीकी थी. देखिए वीडियो.