गोबर भले ही कई चीज़ों के इस्तेमाल में आता हो लेकिन खाने के इस्तेमाल में तो कतईनहीं आता. मज़ाक में हम भले ही किसी को गोबर खाने को कह दें लेकिन खुद चखने का ख्यालकभी ज़हन में नहीं उतरता. लेकिन एक भाई ने बाक़ायदा गोबर के उपले ऑनलाइन आर्डर किये.न सिर्फ खाया, बल्कि उसका रिव्यू भी एक ऑनेस्ट कस्टमर की तरह चेप आया. देखिएवीडियो.