केनरा बैंक की शिकायत पर CBI ने सूरत की एक प्राईवेट फर्म के खिलाफ 121 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. चार बैंकों के समूह की ओर से केनरा बैंक ने सूर्या एक्जिम लिमिटेड, उसके डायरेक्टरों, अज्ञात पब्लिक सर्वेंट्स, और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. CBI के मुताबिक गुरुवार 24 दिसंबर को 5 जगहों पर छापे भी मारे गए. ये छापे सूरत और नवसारी में मारे गए. देखिए वीडियो.