किम जोंग उन. उत्तर कोरिया के तानाशाह. पिछले कुछ सप्ताह से उनकी सेहत को लेकरअटकलें चल रही थीं. बताया गया था कि वे काफी बीमार हैं. उनकी मौत की अफवाहें भीउड़ी थीं. लेकिन उत्तर कोरिया की ओर से 2 मई को किम जोंग उन की तस्वीरें जारी कीगईं. इन पर कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी यानी KCNA का लोगो लगा है. इनमें किम जोंगउन हंसते-खेलते नज़र आ रहे हैं. जारी की गई तस्वीरें एक फर्टिलाइजर प्लांट केउद्घाटन समारोह की बताई गई हैं.