दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर - ‘मिस्टर बीस्ट’ भारत आए हैं. उनके साथ रेसलर लोगन पॉल और बॉक्सर KSI भी हैं. ये तीनों ही अपने प्रोडक्ट की लॉन्चिंग करने आए हैं. उनके आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपने बेटे के साथ मिस्टर बीस्ट, लोगन और केएसआई से मिलने पहुंची थीं. एक और वीडियो में लोगन पॉल ऑटो चला रहे हैं और पीछे वाली सीट पर मिस्टर बीस्ट और केएसआई बैठे हुए हैं. देखें और क्या वायरल हुआ.