भारत सरकार के Ministry of Social Justice and Empowerment ने NAMASTE प्रोग्राम केतहत एक डेटा जारी किया है. 29 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में किए गएसर्वे में सामने आया है कि सीवर-सेप्टिक टैंक्स की सफाई में लगे लोगों में से कम सेकम 91.1% लोग SC, ST या OBC समुदाय से हैं.