कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत पहुंच चुका है. इस म्यूटेंट वायरस यानी कोरोना वायरस के नए रूप की शुरुआत ब्रिटेन से हुई, ऐसा माना जा रहा है. ये पुराने वायरस से ज्यादा खतरनाक है. ज्यादा तेज़ी से फैलता है. वायरस का नया स्ट्रेन उन छह लोगों में मिला है, जो हाल ही में यूके से भारत आए हैं. इस वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है. मरीजों के साथ सफर कर रहे लोगों की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. देखिए वीडियो.