'अगर आप किसी (आपत्तिजनक) ट्वीट को रीट्वीट करते हैं तो आप पर भी कार्रवाई हो सकतीहै. आप यह कह कर नहीं बच सकते कि आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते.' यह कहना हैदिल्ली पुलिस के उस अधिकारी का जिसकी टीम ने सोमवार, 27 जून को Alt News के पत्रकारमोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया. जुबैर के 2018 के एक ट्वीट को लेकर एक ट्विटर यूजरने जून 2022 में शिकायत की थी, इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नेजुबैर को गिरफ्तार किया है.