आखिरकार ये पता चल गया है कि मोदी सरकार सितंबर में बुलाए गए संसद के विशेष सत्रमें क्या करने वाली है. इसकी जानकारी 13 सितंबर को लोक सभा की ओर से जारी बुलेटिनमें दी गई है. इसमें बताया गया है कि 18 सितंबर को संसदीय यात्रा के 75 साल परचर्चा की जाएगी. बुलेटिन के मुताबिक विशेष सत्र के एजेंडे में चार बिलों को रखा गयाहै. ये बिल हैं- एडवोकेट्स (अमेंडमेंट) बिल 2023, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफपीरियोडिकल बिल 2023, पोस्ट ऑफिस बिल 2023, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनावआयुक्त विधेयक 2023. देखें वीडियो.