56 मैचों की लंबी जंग के बाद अब फाइनल की कहानी भी आधी सेट हो गई है. आईपीएल सीज़न2020 के क्वालीफायर वन के साथ अब आईपीएल को अपना पहला फाइनिलस्ट मिल गया है. दिल्लीऔर मुंबई के मैच में शानदार 57 रन की जीत के साथ मुंबई छठी बार फाइनल में पहुंच गईहै. पूरी खबर देखिए वीडियो मे.