जोकर, वॉर और सैरा नरसिम्हा रेड्डी, तीनों फिल्मों ने मिलकर पहले दिन 120 करोड़रुपए की कमाई की. वैसे, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पहले दिन सबसे ज़्यादाकमाई करने का रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के नाम है. इस फिल्म ने पहले दिन214 करोड़ रुपए कमाए थे.