पेश है ‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो. मैटिनी शो. ये मैटिनी शो का भारत टॉकीज़ सेगमेंटहै. ये मैटिनी शो का भारत टॉकीज़ सेगमेंट है. जहां हम भारत के रीजनल सिनेमा की बातकरते हैं. वहां के दिग्गजों की बात करते हैं. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे तमिलडायरेक्टर शंकर शन्मुगम उर्फ एस शंकर की. जिन्हें अक्सर सिर्फ शंकर कहकर पुकाराजाता है.