मिथिला मखान, मैथिली भाषा की पहली फ़िल्म जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कियागया, 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म 'बेजोड़' पर रिलीज़ हुई है. नितिन चंद्रा द्वारानिर्देशित इस फ़िल्म में अनुरिता झा (गैंग्स ऑफ़ वासेपुर वाली), क्रांति प्रकाश झा(महेंद्र सिंह धोनी, रक्तांचल, बाटला हाउस वाले), पंकज झा (गुलाल वाले) सहित कईअन्य कलाकारों ने अभिनय किया है. नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन हाउस 'चम्पारण टॉकीज़' केबैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण हुआ है. बिहार की संस्कृति से लेकर पलायन की समस्यातक, यह फ़िल्म बड़े ही भावपूर्ण तरीके से समाज को संदेश दिए जाती है. इसी फ़िल्म केविषय में विस्तार से चर्चा करने के लिए हमारे साथ आज मौजूद है मिथिला मखान की टीम.निर्माता नीतू चंद्रा, निर्देशक नितिन चंद्रा और मेन लीड क्रांति प्रकाश झा. पूरीबातचीत वीडियो में.