महाराष्ट्र के बीड जिले से एक वीडियो आया है जिसमें एक महिला सड़क पर बिना कपड़ोंके दौड़ती दिख रही है. महिला आदिवासी है और उसके साथ मारपीट भी की गई है. इस सब काआरोप लगा है स्थानीय BJP विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस पर. पीड़ितआदिवासी महिला का कहना है कि प्राजक्ता सुरेश धस उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहतीहैं. इसलिए वो उसे लगातार परेशान कर रही हैं. देखें वीडियो.