मध्य प्रदेश की नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान यूनिवर्सिटी में 'कैंसर के लिएपंचगव्य' प्रोजेक्ट पर सवाल उठ रहे हैं. एक ऑडिट में पता चला है कि सरकारी फंडिंगके लगभग 3.5 करोड़ रुपये गाय के गोबर, गोमूत्र प्रोडक्ट्स, स्टोरेज कंटेनर,गाड़ियों और बार-बार हवाई यात्राओं पर ऐसे खर्च किए गए. जो जांचकर्ताओं के अनुसारबाजार दरों या ओरिजिनल अनुमान से मेल नहीं खाते.पूरा मामला जानने के लिए वीडियोदेखें.