अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.क्योंकि, ईरान के 100 से ज्यादा शहरों में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनहो रहे हैं. ये प्रदर्शन बढ़ती महंगाई और ईरानी रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर परगिरने की वजह से शुरू हुए हैं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू और विदेश मंत्री मार्कोरूबियो के बीच फोन कॉल पर बात करने के बाद. ईरान के संसद स्पीकर मोहम्मद बाकरकलीबाफ ने इजरायल को चेतावनी दे डाली. नेतन्याहू और मार्को रूबियो के बीच फोन परक्या बात हुई? ईरान के स्पीकर ने इजरायल को क्या चेतावनी दी? ज्यादा जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.