लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जसविंदर सिंहमुल्तानी के खिलाफ FIR दर्ज की है. NIA ने उसके खिलाफ IPC की धारा 120B (आपराधिकषड्यंत्र) और UAPA की कई धाराओं के तहत ये कार्रवाई की है. जसविंदर मुल्तानी जर्मनीमें रहता है और उसका संबंध खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ)से है. NIA ने उस पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए हैं. मुल्तानी कोजर्मनी में हिरासत में लिया जा चुका है. जांच एजेंसी को शक है कि जसविंदर सिंहमुल्तानी लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की साजिश में शामिल है. देखें वीडियो.