लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में टर्बुलेंस आ गया. ये इतना भयानक था, जैसेकोई बुरा सपना सच हो गया है. 37 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद प्लेन जिसमें उस वक्तसुबह का नाश्ता परोसा जा रहा था, सिंगापुर एयरलाइन्स का ये प्लेन थाईलैंड केएयरस्पेस के ऊपर से गुजर रहा था. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए देखिए वीडियो.