आंध्र प्रदेश का वेस्ट गोदावरी ज़िला. यहां एलुरु में 6 दिसंबर को अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी. सिरदर्द, चक्कर, घबराहट वगैरह की शिकायतों के बाद इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद इलाके के पानी, दूध और मरीज़ों के ब्लड का सैंपल कलेक्ट किया गया था. AIIMS ने भी ये सैंपल इकट्ठे किए थे. अब इन सैम्पल्स की रिपोर्ट से पता चला है कि पीने के पानी और दूध में लेड और निकल की वजह से लोग बीमार हुए थे. देखिए वीडियो.