लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का गैंगस्टर. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पुलिस इससेपूछताछ कर रही है. आजतक के मुताबिक इस पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कई बड़ेखुलासे किए हैं. उसने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने से पहले उसनेअपने भाई और भांजे को भारत से बाहर भिजवाया दिया था. लॉरेंस बिश्नोई ने ये भी बतायाकि एक बार तो सिद्धू मूसेवाला को उसके घर में ही मारने की प्लानिंग बना ली गई थी.देखें वीडियो.