22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में 'राम लला' के प्रतिमा की प्रतिष्ठा होनी है. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम अयोध्या में मौजूद है और आपके लिए हर ताजा अपडेट ला रही है. इस क्रम में लल्लनटॉप ने बात की उन मजदूरों से, जो राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या को सजाने में लगे हुए हैं. अयोध्या को सजाने वाले मजदूरों ने क्या बताया?