‘लल्लनटॉप अड्डा विद डॉक्टर्स’. इसमें हम डॉक्टर्स से चर्चा करते हैं. आज के एपिसोडमें लखनऊ के KGMU के डॉक्टर विवेक सोनी से बात कर रहे हैं. इसमें वो दूरदराज केक्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना महामारी के दौरान फोन से डॉक्टरों की सलाहलेने और संक्रमित मरीजों को घर में ही आईसोलेट करने के बारे में बता रहे हैं. साथही कोरोना के रोकथाम और उपचार की विभिन्न बारीकियों को समझा रहे हैं. देखिए वीडियो.