इस वक्त हर तरफ चर्चा देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे की शादी की है. 68 साल कीउम्र में उन्होंने लंदन में तीसरी शादी की. आप कहेंगे निजी मामला है. फिर हंगामाक्यों है बरपा? वजह है देश के सबसे चर्चित मुद्दे पर बनी समिति के सदस्य की शादीमें भगोड़े का शामिल होना. क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से बताते हैं.