नॉर्थ कोरिया के बारे में कहा जाता है कि एक तो आप वहां आसानी से पहुंच नहीं सकते. पहुंच गए तो बहुत कुछ देख नहीं सकते और अगर देख लिया तो हो सकता है वो फ़ेक हो. ये एक तरह का तंज है. सूचनाओं पर नॉर्थ कोरिया के कंट्रोल को लेकर. कम्युनिस्ट शासन वाला देश, जहां वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (WPK) की सरकार है. इसी देश से कुछ ख़बरें छन-छनकर दुनिया भर में फैल रही हैं. सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बारे में. कहा जा रहा है कि वो गंभीर रूप से बीमार हैं.