केदारनाथ मंदिर की दीवारों पर "सोने की परत चढ़ाने" को लेकर एक विवाद खड़ा हो गयाहै. जब एक वरिष्ठ पुजारी ने आरोप लगाया कि "सोना पीतल में बदल गया है" औरअधिकारियों और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमिटी (BKTC) पर "125 करोड़ रुपये केघोटाले" में शामिल होने का आरोप लगाया.” BKTC ने आरोपों को मंदिर के मेनेजमेंट को"बदनाम करने की साजिश" का हिस्सा करार दिया है. और इसमें शामिल लोगों के खिलाफकानूनी कार्रवाई का वादा किया है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.