सोशल मीडिया पर Rashmika Mandanna का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. आर्टिफिशियलइंटेलीजेंस (AI) की मदद से एक महिला के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा चिपका दिया गयाथा. फिर उसे रश्मिका का वीडियो बताकर वायरल किया. अब ऐसा ही कुछ Katrina Kaif केसाथ हुआ है. Tiger 3 में उनके टॉवल वाले फाइट सीक्वेंस के साथ छेड़छाड़ कर, उसतस्वीर को अश्लील बना दिया गया है. देखें वीडियो.