'दी लल्लनटॉप' के ग्लोबल न्यूज़ बुलेटिन 'दुनियादारी' में आज बात करेंगे कमला हैरिसकी. जिनकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों की दिलचस्पी एकाएक बहुतज़्यादा बढ़ गई. ट्रंप के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बाइडन ने कमला को रनिंग मेटचुना है. रनिंग मेट माने, चुनावी हमसफ़र. अगर बाइडन चुनाव जीतते हैं, तो कमला हैरिसउपराष्ट्रपति बनेंगी. कौन हैं कमला हैरिस? उनके नॉमिनेशन का मतलब क्या है? भारत केलोगों की उनमें क्या दिलचस्पी है? आज के एपिसोड में विस्तार से बताएंगे आपको.