मुंबई की ठाणे पुलिस ने कथित बलात्कार के एक मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्जकी है. इनमें 'जुबिलेंट भरतिया ग्रुप’ के संस्थापक श्याम एस भरतिया (Shyam S.Bhartia) भी शामिल हैं. ये FIR बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका के बाद दर्ज की गईथी. जिसमें उन पर एक अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने काआरोप लगाया गया था. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखिए.