हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) ने हाल ही में ‘वाराणसी’ (Varanasi) में 49 लाख रुपये का खाना खाया. इससे पहले कि आप ये सवाल करें कि जॉनी डेप वाराणसी कब आए, तो आपको बता दें कि हम यहां बर्मिंघम (Birmingham) के एक रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, जिसका नाम वाराणसी है. ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फेम एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) गिटारिस्ट जेफ़ बेक (Jeff Beck) के साथ हाल ही में बर्मिंघम के इस इंडियन रेस्टोरेंट में पहुंचे. देखे वीडियो