सोशल मीडिया पर एक नई लेथन फ़ैली है. रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड को लेकर. काहे? इस महीने7 जून को अचानक ख़बर आई कि पिछले 17 सालों से दिया जा रहा ये जाना-माना अवॉर्ड इसबार भारत आया है. मिला है जावेद अख्तर को. मीडिया में ख़ूब ख़बरें चलीं, सोशल मीडियामें बधाइयां शधाइयां दी जाने लगीं. लोग ख़ुश थे कि जावेद अख्तर भारत के पहले शख्सहैं जिन्हें ये अवॉर्ड इस बार दिया जा रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.