राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान कुछ ऐसा हुआजिसने सबको चौंका दिया. यहां एक ध्वस्त ट्यूबवेल से तीन दिन से जारी पानी का जलजलासोमवार, 31 दिसंबर की सुबह अचानक ही बंद हो गया. साथ ही गैस का रिसाव भी रुक गया.इसके बाद भू-जल विशेषज्ञों की एक टीम ने स्थिति का आकलन किया. विशेषज्ञों ने इसेलेकर जो दावे किए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. उनका मानना है कि ये पानी करीब 60 लाखसाल पुराना हो सकता है. और क्या कहा उन्होंने जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.