आज़ादी के बाद से पाकिस्तान के क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाज़ आए. लेकिन 1975 से1996 के बीच 21 सालों तक जो एक बल्लेबाज़ पाकिस्तान के लिए खेला. वैसा दूसरा उसमुल्क को नहीं मिला. उस खिलाड़ी का नाम है जावेद मियांदाद. 10, 20, 30 टेस्ट तक कोईबल्लेबाज़ 50 की औसत बरकरार रखे तो समझा जा सकता है, लेकिन मियांदाद ने 21 साल और124 टेस्ट तक 50 के औसत को नीचे नहीं गिरने दिया.