भारत दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश बना हुआ है. SIPRI यानी स्वीडनके स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट के नए डेटा में ये बात सामने आई है.हालांकि साल 2013 से 2017 के पांच साल के टेन्योर के मुकाबले साल 2018 से 2022 केदौरान भारत ने 11 फीसद कम हथियार आयात किए हैं. इस 11 फीसद की गिरावट के बावजूद भीभारत दुनिया का सबसे बड़ा इम्पोर्टर बना हुआ है. SIPRI ने बीते सोमवार 13 मार्च कोये डेटा रिलीज किया है. देखिए वीडियो.