भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, एक ‘रिलीजन’ है. इमोशन है. ऐसा इमोशन जो क्याराजा क्या रंक, सबको साथ ले आता है. ऐसे में जब इंडियन क्रिकेट टीम रविवार, 19नवंबर को वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेलने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी, तोक्या ही माहौल होने जा रहा है. आप ख़ुद अंदाज़ा लगाइए. हर क्रिकेट फ़ैन का जोश हाईहै. चाय की टपरी हो, या कोई कर्पोरेट ऑफिस, मेट्रो स्टेशन हो, कॉलेज की कैंटीन होया फिर कोई न्यूजरूम. हर तरफ एक ही शोर है - ‘वर्ल्ड कप अपना ही होगा!’ फाइनल सेपहले वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने वर्ल्डकप फाइनल के बारे में क्या कहा जाननेके लिए देखें वीडियो.