यों तो हर महीने की आखिरी तारीख कोई न कोई डेडलाइन लेकर आती है. लेकिन 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते कुछ खास जिम्मेदारियों और जवाबदेहियों से भरा होता है. इस दिन से पहले ही आपको इनकम टैक्स बचाने के लिए सभी जरूरी निवेश करने होते हैं और अपनी कंपनी से लेकर सरकारी दफ्तरों तक में कई दस्तावेज और चार्जेज जमा कराने होते हैं. इस बीच, कई तरह के नए फाइनेंशल काम भी होते हैं, जिन्हें मौजूदा वित्त वर्ष में ही निपटा लेना चाहिए. कई सरकारी निर्देश भी होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा वित्तीय काम बता रहे हैं, जिन्हें 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लेना आपकी माली सेहत के लिए अच्छा रहेगा. ऐसा नहीं करना 1 अप्रैल यानी नए वित्त वर्ष से आपको महंगा पड़ सकता है. साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें 31 मार्च तक करना अनिवार्य तो नहीं, लेकिन उन्हें निपटाकर आप फायदे में रह सकते हैं. देखें वीडियो.