हिंदी में क्राइम फिक्शन लिखने वाले सुरेंद्र मोहन पाठक ने 300 से भी ज्यादाउपन्यास लिखे हैं. उनके सबसे ज्यादा चर्चित उपन्यासों में ‘सुनील सीरीज़’, ‘विमलसीरीज़’, ‘सुधीर सीरीज़’ काफी चर्चित हैं. लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज़ 'किताबवाला' केदौरान सुरेंद्र मोहन पाठक से खास बातचीत हुई जिसमें उन्हें अपने जीवन से जुड़े कईराज़ खोले. साथ ही उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उन्हें अपने जीवन भरइस खास काम को नहीं कर पाने का अफसोस रहेगा.लल्लनटॉप की पूरी स्पेशल सीरीज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें