कनाडा और भारत के बीच तनाव (India-Canada Dispute). दो दिन से ये इंटरनेट और ख़बरों की दुनिया का कीवर्ड बना हुआ है. भारत ने तो भारत सरकार और ‘ख़ालिस्तानी आतंकी' की हत्या के बीच संबंधों को सिरे से ख़ारिज किया है और कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और राजनीति से प्रेरित हैं. लेकिन अलग-अलग कहानियां, पुराने-नए क़िस्से, वर्तमान के सामरिक संबंध और भविष्य की आशंकाओं पर चर्चा छिड़ी हुई है. दोनों ही देश वर्ल्ड ऑर्डर में अपनी जगह रखते हैं. दोनों के बीच बैर हो जाए — अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए ये अनुकूल है नहीं. इसीलिए ख़ेमा न चुनते हुए भी, ख़ेमा चुनना पड़ रहा है.