दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में एक धारावाहिक आता था. नाम था चंद्रकांता. इस सीरियल ने उस ज़माने में जो धूम मचाई कि इसे देखने के लिए दुकानें और बाज़ार देर से खुलते थे. नौगढ़ और विजयगढ़ के बीच तकरार वाले इस धारावाहिक को निर्देशित किया था नीरजा गुलेरी ने. और ये सीरियल बनाया गया था बाबू देवकीनन्दन खत्री के लिखे उपन्यास चंद्रकांता पर. आज देवकीनन्दन खत्री के जन्मदिन पर उनके लिखे में से आपको सुनवा रहे हैं दस बातें. देखिए वीडियो.