आज मशहूर शायर ‘शहरयार’ का जन्मदिन है. 16 जून 1936 में उत्तर प्रदेश के बरेली जिलेके अलोनी में कुंवर अख़लाक़ मोहम्मद खान की पैदाइश हुई. इनके पिता अबू मोहम्मद खानपुलिस महकमे में मुलाज़िम थे. 1948 में इनका दाखिला अलीगढ़ के सिटी कॉलेज में हुआ.अख़लाक़ मोहम्मद खान को हॉकी खेलने का बहुत शौक था, वो अपने टीम के कप्तान भीथे. शहरयार के लिखे में से आपको सुनवा रहे हैं ये दस बेहतरीन चीज़ें. देखिए वीडियो.