आज ब्लेज़ पास्कल का जन्मदिन है. सत्रहवीं सदी के सबसे महान आविष्कारकों में से एक नाम है फ्रेंच गणितग्य ब्लेज़ पास्कल का. इन्हीं पास्कल का दिया हुआ सिद्धांत हम विज्ञान में पढ़ते हैं. पास्कल के सिद्धांत की वजह से ही हाइड्रोलिक पंप जैसी कई ज़रूरी चीज़ों का आविष्कार हुआ. आज पास्कल के जन्मदिन पर इबारत के इस एपिसोड में सुनिए उनकी कही दस बेहद शानदार बातें. देखिए वीडियो.