एक IAS अफसर की गिरफ्तारी हो गयी. किसकी? कश्मीर काडर के 2010 बैच के आईएएस राजीव रंजन की. कहां से? चंडीगढ़ से. किसने की? CBI ने. साथ में एक और आदमी गिरफ्तारी हुई? कौन? जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इतरत हुसैन रफ़ीकी की. क्या आरोप थे? दोनों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गैर प्रांतीय लोगों को असलहों के लाइसेंस जारी करने का आरोप. कितने लोगों को? तकरीबन 56 लोगों को. कुपवाड़ा जिले के जिला मजिस्ट्रेट रहते हुए.