बंगाल में पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को जीत तो मिली, लेकिन इसदौरान खूब हिंसा हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उन क्षेत्रों में भीनुकसान हुआ जहां उसने जीत हासिल की थी. लेकिन क्या लोकसभा चुनाव को पंचायत चुनाव केनतीजो के नजरिए से देखा जाना चाहिए या ऐसा करना जल्दबाजी होगी. देखिए नेतानगरी मेंइस बारे में क्या पता चला?