तमिलनाडु के मदुरै में 26 अगस्त को हुए रेल हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस (Punalur-Madurai Express) के प्राइवेट कोच में आग लगने से हुआ. घटना सुबह 5:15 बजे उस वक्त घटी, जब यात्री अपने साथ लाए गैस सिलेंडर में कॉफी बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और बोगी में आग लग गई. जिस समय हादसा हुआ, कोच मदुरै रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में खड़ा था. हादसे में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. देखें वीडियो.