भारत में 09 और 10 सितंबर को G20 Leaders Summit होने वाला है. भारत सरकार ने इस इवेंट के लिए 990 करोड़ रूपये का बजट बनाया है. G20 में शामिल होने वाले देश विश्व की 85 प्रतिशत जीडीपी की हिस्सेदारी रखते हैं. दुनिया भर की दो तिहाई आबादी इनके पास है. इसके अलावा वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत से भी अधिक दखल रखते हैं ये देश. दी लल्लनटॉप की इस सीरीज में हम G20 के सदस्य देशों के बारे में आपको तसल्ली से सब कुछ बताएंगे. आज बात जर्मनी की. देखें वीडियो.