एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियंसी वायरस. इसी वायरस से एड्स फैलता है. अब तकइस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिला है. दवाओं और सावधानियों के जरिए इसे फैलने सेजरूर रोका जा सकता है. लेकिन इजरायल के कुछ रिसर्चर्स को एचआईवी के इलाज को लेकरशुरुआती सफलता मिली है. तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक नई वैक्सीन बनाईहै, जो एड्स के वायरस को खत्म कर सकता है. उन्होंने शरीर में मौजूद टाइप-बी वाइटब्लड सेल्स के जरिये ये वैक्सीन विकसित की है. यह वैक्सीन एचआईवी के खिलाफ एंटीबॉडीबनाने में सफल रहा है. देखें वीडियो.