योगी देवनाथ. खुद को गुजरात में हिंदू युवा वाहिनी का प्रभारी बताते हैं. अखिलभारतीय साधु समाज के सदस्य हैं. इनकी एक वेबसाइट भी है – yogidevnath.in जिसकेमुताबिक करीब 25 बरस से भारतीय जनता पार्टी के साथ भी वह जुड़े हुए हैं. योगीदेवनाथ से जुड़ा एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक अन्य ट्वीट का स्क्रीनशॉटहै, जो 2017 का है और योगी देवनाथ के अकाउंट से ही किया गया है. देखें वीडियो.